Patna : पटना और हाजीपुर के बीच गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु पर आज (शनिवार) सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. सुबह करीब 11 बजे पुल के पिलर संख्या 14 और 15 के पास एक यात्री बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई.
जैसे ही ड्राइवर को आग लगने का अहसास हुआ, उसने तत्परता से बस को रोक दिया. इसके बाद यात्रियों ने खिड़की और दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की. घटना के कारण पुल के एक लेन को पूरी तरह से सील कर दिया गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ.
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, प्रशासन मामले की जांच में जुट गई हैं.
Also Read : गोमिया में सहारा इंडिया शाखा को CID ने किया सील, निवेशकों की बढ़ी परेशानी
Also Read : CM नीतीश आज दरभंगा को देंगे करोड़ों की सौगात
Also Read : BSNL ऑफिस में लगी आग, सारा नेटवर्क सिस्टम पूरी तरह ठप
Also Read : सनकी पति ने पत्नी की ली जान, क्या है पूरा मामला
Also Read : संपत्ति Tax न चुकाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Also Read : महाकुंभ 2025 में झारखंड की बड़ी भागीदारी, बोकारो से भेजा गया 9000 टन स्टील
Also Read : Rashifal, 11 January 2025 : मेष से मीन राशि तक जानें आज का राशिफल