Latehar : लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में परहैया टोला इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला देने की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह ने ली है। उसने यह जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ली है। राहुल सिंह के फेसबुक वाल पर पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि… “लातेहार के चंदवा में कल ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। यह फायरिंग चंदवा से 8-10 किलोमीटर की दूरी पर परहैया टोला इलाके में की गयी थी… #BARBARIK कंपनी को आखरी चेतावनी दिया गया है कि अगर जो कल के बाद सबसे पहले पूरे Jharkhand में काम बंद करो। बिना मैनेज /Settlement करे, Jharkhand में जितने जगहों पर काम चल रहा है बंद करो, वर्ना डेली तेरा स्टाफ /कर्मचारियों को मरेंगे… और अगर इसके बाद भी नहीं मैनेज /Settlement करोगे तो फिर Jharkhand से लेकर Raipur तक स्टाफ /कर्मचारियों और मालिक को मारेंगे… ये तो यमराज के द्वार पहुंचाने कि शुरूवात बस है… अब ये सिलसिला रुकने वाला नहीं मेरा… पहले हमसे मैनेज/Settlement करें उसके बाद ही काम START करें, वर्ना इससे भी बड़ा अंजाम (FULL WICKET) के लिए तयार रहना….. काम के साइट एवं घर में घुस-घुस कर इतना बम और गोली बरसायेंगे कि काम करने के लिए आदमी कम पड़ जाएंगे… RAHUL SINGH GANG” हालांकि इस वायरल पोस्ट में कितना दम है, इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
यहां याद दिला दें कि बीते कल लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में परहैया टोला इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी। एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया था। कुड़ु-उदयपुरा फोरलेन निर्माण स्थल पर लगभग 8-10 राउंड फायरिंग की गयी थी। वारपदात के वक्त बर्बरीक इंटरप्राइजेज और प्यारे इंडिया के कर्मी सड़क किनारे काटे गये पेड़ों को डंप कर रहे थे। हमलावरों ने काम कर रहे लोगों को टारगेट कर फायरिंग की थी। साइट पर खड़ी हाइड्रा मशीन पर भी दो गोली चलायी गयी थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वारदात की फैली खबर के बाद चंदवा थानेदार रणधीर कुमार अपनी टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की।
Also Read : चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री