Bokaro : महाकुंभ 2025 में झारखंड बड़ी भागीदारी निभा रहा है. बात दें कि बोकारो से महाकुंभ मेला-2025 के लिए लगभग 9000 टन स्टील की आपूर्ति बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल ने की है. भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला-2025 के लिए लगभग 45,000 टन स्टील की आपूर्ति की है. इसमें बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल का भी 9000 टन स्टील शामिल है. वहीं बीएसएल ने हॉट रोल्ड प्लेट सप्लाई किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएल सहित सेल की ओर से आपूर्ति की गयी स्टील की कुल मात्रा में चेकर्ड प्लेट, हॉट स्ट्रिप मिल प्लेट, माइल्ड स्टील प्लेट, एंगल और जॉइस्ट शामिल हैं. बीएसएल सहित सेल ने इससे पहले भी 2013 के प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान भी स्टील की आपूर्ति की थी. बीएसएल-सेल की आपूर्ति की गयी स्टील को सुचारू व सफल संचालन के लिए आवश्यक विभिन्न अस्थायी संरचनाओं के निर्माण में किया गया है. इनमें पोंटून पुल, आवागमन मार्ग, अस्थायी स्टील पुल, सबस्टेशन व फ्लाईओवर शामिल हैं.
आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देते हुए बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) व्यावसायिक जहाज के लिए विशेष इस्पात का भी उत्पादन कर रहा है. सेल में ऐसा इस्पात बनाने वाली बीएसएल पहली इकाई है. बीएसएल नौ-सेना के उपयोग के लिए जहाज बनाने वाली भारत सरकार की कंपनियों को विशेष प्रकार का इस्पात आपूर्ति करता रहा है. बीएसएल में युद्धपोत के लिए डीएमआर-249 ग्रेड के इस्पात का उत्पादन होता है. मालूम हो कि बीएसएल लंबे समय से पनडुब्बियों, फ्रिगेट्स, डाइविंग सपोर्ट वेसल (डीएसवी) आदि नौसैनिक युद्ध उपकरणों के लिए स्टील की आपूर्ति कर रहा है.
Also Read : झारखंड में यहां अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, बताया-रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला
Also Read : AAP विधायक के सिर में लगी गोली, गई जान
Also Read : अमेरिका में धू-धू कर जली मस्जिद, इमाम ने रमजान के लिए तैयार किया ये प्लान
Also Read : रांची में ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह का सरगना सहित तीन गिरफ्तार
Also Read : PUSHPA एक्ट्रेस रश्मिका को गंभीर चोट, रुकी शूटिंग
Also Read : रांची में बनेगा 200 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, केंद्रीय मंत्री ने रखी आधारशिला