Darbhanga : CM नीतीश कुमार आज अपने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत दरभंगा पहुंचेंगे. इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनकी कुल लागत 2000 करोड़ रुपये से अधिक है। CM का यह दौरा दरभंगा और आसपास के इलाकों के लिए महत्वपूर्ण रहेंगा, क्योंकि इन योजनाओं से क्षेत्र में समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा।
CM ने 134 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दोनार फ्लाईओवर का शिलान्यास करने वाले हैं. यह परियोजना दरभंगा शहर को यातायात जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने में मदद करेगी। फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल शहरवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि बेनीपुर, बिरौल, सदर अनुमंडल के साथ-साथ सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और खगड़िया जैसे जिलों के यात्रियों को भी सुगम यातायात का लाभ मिलेगा। यह परियोजना 2014 में शुरू की गई थी, लेकिन अब नगर विधायक संजय सरावगी के प्रयासों से इसका निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ है।
इसके अलावा, CM ने 200 बेड वाले वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन करेंगे, जिसे सिमरी थाना क्षेत्र में 35 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस आश्रय गृह में अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 100 बेड लड़कों और 100 बेड लड़कियों के लिए आरक्षित हैं।
CM ने मिथिला के प्रमुख तालाबों के सौंदर्यीकरण योजना का भी शिलान्यास करेंगे. इस योजना के तहत दरभंगा के चार प्रमुख तालाबों – हराही, गंगासागर, दिग्घी और मिर्जा खां तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और इन तालाबों को जोड़कर एक बड़ी झील बनाने की योजना पर भी काम शुरू होगा।
Also Read : रामलला प्राण प्रतिष्ठा का वर्षगांठ समारोह शुरू, मोदी-योगी ने दी शुभकामनाएं
Also Read : झारखंड में यहां अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, बताया-रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला
Also Read : मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, साथ ही जानें आज का तापमान
Also Read : AAP विधायक के सिर में लगी गोली, गई जान
Also Read : कुख्यात मयंक सिंह ने ली पलामू गो’लीकांड की जिम्मेदारी