Ranchi : “MAYANK SINGH के कारनामे पूरे Jharkhand में प्रचलित हैं… बीते दिनों #मंगलवार/07 Jan 2025 को (GOKUL-BVEPL) में जो गोलीबारी घटना हुआ था, वो मेरे (MAYANK SINGH) के द्वारा कराया गया था… GOKUL-BVEPL कंपनी वाला को मेरा ये आख़िरी चेतावनी है… आपको क्या लगता है मुझे MAYANK SINGH को मैनेज /Settlement करे बिना आप काम करके नहीं निकल पाएंगे???…
हमको इग्नोर किये इसलिए कान का पर्दा खोलने के लिए दिवाली मनाये हैं, अगली बार होली खेलेंगे और वो भी खून का… ये जो हुआ कान का पर्दा खोलने के लिए Trailer मात्र था सिर्फ, जितना जल्दी हो Settlement करें हमसे, वर्ना Next सीधा Full Vicket गिराना start करेंगे और तबतक नहीं रुकेंगे जबतक settlement नहीं हो जाये हमसे… ~MAYANK SINGH” इन धमकी भरे शब्दों के साथ गैंगस्टर अमन साहू के खासमखास कुख्यात मयंक सिंह के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट पर आज यानी शुक्रवार को पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट के जरिये पलामू में NH-39 के फोरलेन निर्माण स्थल पर बीते मंगलवार की शाम गोली चलाने की जिम्मेदारी मयंक सिह ने ली है। हालांकि इस वारयल हुये इस पोस्ट में कितना दम है, इस बात का आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
यहां याद दिला दें कि बीते मंगलवार यानी आठ जनवरी को पलामू में NH-39 के फोरलेन निर्माण स्थल पर ताबड़तोड़ गोलियां हरसायी गयी थी। इसमें एक मजदूर मनीष कुमार के पैर में लग गयी थी। जख्मी मजदूर को MMCH में भर्ती कराया गया था। वारदात को अंजाम देने के करीब एक घंटे के बाद सड़क बनवा रहे कंपनी के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर को मयंक सिंह का फोन आया था। मंयक सिंह ने फोन कर कहा कि “अमन साहू गैंग का मयंक सिंह बोल रहा हूं। पूरे काम का 2% डिमांड पूरा कर मामला सेट कर लो तब ठीक रहेगा। नहीं तो अबकी बार सूखा फायर नहीं होगा, विकेट गिराऊंगा।”
मामले को लेकर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने सदर थाना में मयंक सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। दर्ज FIR में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने बताया कि चुकरु में बन रहे टोल प्लाजा के पास अपराधी बिना नंबर के काले रंग के पल्सर बाइक से आये थे। वे लोग कंपनी के कर्मी को खोज रहे थे। कंपनी का स्टाफ नहीं मिला तो निर्माण स्थल पर खड़े JCB पर सात राउंड फायर कर दिया और भाग निकले।
Also Read : नशे के खिलाफ रांची पुलिस की जेसीबी कार्रवाई
Also Read : कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर में फिर गोलीबारी, अमन साहू गैंग ने ली जिम्मेदारी