Purnia : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, गुलाबबाग कभी एशिया की सबसे बड़ी मंडी के रूप में प्रसिद्ध थी, लेकिन आज जीएसटी और प्रशासनिक आतंक के कारण यह बदहाली का शिकार हो गई है. इस परेशानी को लेकर आज एक हम बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी, अवैध वसूली, चोरों के आतंक और खराब प्रशासनिक व्यवस्था से संबंधित समस्याओं का समाधान निकालना था.
जिसमें पप्पू यादव ने बताया कि इस मंडी से 75% व्यापारी पलायन कर चुके हैं, जो बेहद दुखद है. साथ ही अधिकारियों से इसे गंभीरता से लेने की अपील की है और वे जल्द ही ठोस कदम उठाएंगे. इस बेठक में दिवाकर चौधरी, इस्राइल आजाद, राजेश यादव, बबलू भगत, संजय सिंह, दुर्गा यादव, वैश खान, मो. जहांगीर, मो. समिउललाह, पवन यादव, डबलू यादव, मंटू यादव, संजय विश्वास, कुनाल चौधरी, चन्द्र कुमार यादव, करन यादव, विशाल कुमार आदि भी मौजूद थे.
बैठक में गुलाबबाग के प्रमुख व्यापारी रघुवीर अग्रवाल, सुनील जायसवाल, विजय शाह, मनीष नायक, सुरेश अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी नेताओं ने सांसद के प्रयासों की सराहना की और उनके नेतृत्व में आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया.
Also Read : अगर समझ गए ये नियम, तो नहीं होंगे शिकार
Also Read : 25 जनवरी को पाकुड़ में जिला स्तरीय कई कार्यक्रम… जानें
Also Read : प्रयागराज की बेटी ने 13000 फीट की ऊंचाई पर लहराया महाकुंभ का झंडा, देखें VEDIO
Also Read : कांग्रेस नेता बिनोद साहू के देहांत से पार्टी में शोक की लहर
Also Read : कोहरे का असर, कई विमानों को किया गया डायवर्ट तो कई हुई लेट
Also Read : एक चिंगारी कर गई बड़ा कांड