Dhanbad : CM हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में ड्यूटी पर तैनात बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह के घायल होने पर उनके पिता से Whatsapp के जरिए बात की. मुख्यमंत्री ने अशोक सिंह से उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही, उन्होंने यह आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके इलाज के लिए पूरी तरह से सहायक रहेगी और अगर आवश्यकता पड़ी तो एयरलिफ्ट कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए भेजने का भी प्रबंध किया जाएगा.
CM ने यह भी कहा कि राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. सरकारी कार्यों में रुकावट डालने या कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस हिंसक घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
Also Read : ‘नवोदय’ के एडमिशन में फर्जीवाड़ा, जांच शुरू
Also Read : लातेहार में फोर लेन कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग
Also Read : रघुवर दास ने ली भाजपा की सदस्यता, क्या बोले… जानें
Also Read : प्रयागराज की बेटी ने 13000 फीट की ऊंचाई पर लहराया महाकुंभ का झंडा, देखें VEDIO
Also Read : कौशल विकास और रोजगार का एक नया द्वार खोलेगा आईटी टावर : CM
Also Read : साहिबगंज में लगी भीषण आग, दो मवेशी की मौ’त, लाखों का नुकसान