Pakur : जवाहर नवोदय विद्यालय में एक ऐसा फर्जीवाड़ा हुआ है. जिसे सुन लोगों के होश ही उड़ जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड के बागशीशा में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 में जवाहर नवोदय विद्यालय बागशीशा में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और उसके बाद कई छात्रों ने विद्यालय में नामांकन भी कराया. नामांकित बच्चे पढ़ाई कर रहे थे और इस दौरान संदेह के आधार पर कुछ बच्चों के नामांकन के दौरान जमा किए गए दस्तावेजों की सत्यता की जांच शुरू हुई.
जांच के दौरान जो खुलासे हुए हैं, वह न केवल चौंकाने वाले हैं, बल्कि आश्चर्यजनक भी हैं, क्योंकि जवाहर नवोदय विद्यालय बागशीशा में बच्चों के अभिभावकों द्वारा जमा किए गए आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र के साथ-साथ विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र भी फर्जी पाए गए है, जिन पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्ताक्षर को भी संदिग्ध बताया जा रहा है.
जवाहर नवोदय विद्यालय बागशीशा के प्राचार्य अवधेश कुमार द्वारा 10 छात्रों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों के सत्यापन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे गए पत्र के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गयी है. खलबली इसलिए भी है क्योंकि नामांकन के दौरान जमा किए गए विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र में न सिर्फ विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत संबंधित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ही नहीं बल्कि जिला शिक्षा पदाधिकारी का भी हस्ताक्षर संदिग्ध है.
जिन विद्यालयों के नाम पर छात्रों के फर्जी स्थानांतरण प्रमाण पत्र व अन्य कागजात की जांच शुरू की गई है, उनमें हिरणपुर प्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय दलदली, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जामपुर, लिट्टीपाड़ा प्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया, संग्रामपुर व अमड़ापाड़ा प्रखंड का मध्य विद्यालय कोलखीपाड़ा तथा प्राथमिक विद्यालय कोल टोला शामिल हैं. शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर जांच कराई है, लेकिन अब तक न तो अभिभावकों का और न ही बच्चों का कोई सुराग मिल पाया है, क्योंकि कागजात ही फर्जी हैं.
बहरहाल, जवाहर नवोदय विद्यालय बागशीशा में नामांकन के नाम पर हुए फर्जीवाड़े से शिक्षा विभाग के अधिकारी सकते में हैं. नामांकन के नाम पर हुए फर्जीवाड़े के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति ने बताया कि नवोदय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी गई सूचना के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा जांच कराई गई तो दस्तावेज फर्जी पाए गए. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे.
Also Read : नशे के खिलाफ रांची पुलिस की जेसीबी कार्रवाई
Also Read : कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर में फिर गोलीबारी, अमन साहू गैंग ने ली जिम्मेदारी
Also Read : पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचला, हेल्थ मिनिस्टर ने फिर क्या किया… जानें
Also Read : मंत्री दीपिका पांडेय ने की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश
Also Read : चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह का ह’त्यारा सहित दो धराये, SSP क्या बोले… देखिये
Also Read : सुप्रीम कोर्ट का आदेश “हादसे के बाद बिना पैसे हो इलाज”…
Also Read : इस बार किस दिन मनाया जाएगा मकर संक्रांति, 14 या 15 जानें…
Also Read : चुट्टूपालु घाटी में भीषण सड़क हादसा, LPG गैस से लदा टैंकर पलटा
Also Read : OMG! पैदल चल रहे शख्स का भी काट लिया चालान, जानिये कैसे