Johar Live Desk : हे भगवान! ये क्या हुआ. पुलिस ने एक पैदल चल रहे शख्स का हेलमेट न पहनने के आरोप में 300 रूपए का चालान काट दिया. आइए जानते कि यह घटना कैसे घटी और क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पन्ना जिले के अजयगढ़ इलाके में एक युवक, सुशील कुमार शुक्ला अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देने बहादुरगंज गया था. जब वह वापस लौट रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोककर एक अजीब घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने उन्हें हेलमेट न पहनने के आरोप में उनका चालान काट दिया लेकिन अजीबोगरीब बात यह है कि सुशील तो पैदल ही चल रहे थे.
पुलिस ने सुशील को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और अजयगढ़ थाने ले जाकर कुछ वक्त तक उन्हें वहां बैठाए रखा. इसके बाद जब सुशील ने पुलिस को अपनी बेटी के जन्मदिन पर केक काटने की जल्दी का हवाला दिया तो पुलिस ने पास खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर नोट किया और उस पर हेलमेट न पहनने का चालान उनके नाम पर काट लिया.
इस अनहोनी के बाद सुशील कुमार ने थाने में तंग आकर पन्ना के एसपी से मुलाकात की. उन्होंने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की. एसपी ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. पन्ना के एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया को इस मामले की जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं. बात दें कि जाह अजीबोगरीब घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read : नशे के खिलाफ रांची पुलिस की जेसीबी कार्रवाई
Also Read : कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर में फिर गोलीबारी, अमन साहू गैंग ने ली जिम्मेदारी
Also Read : पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचला, हेल्थ मिनिस्टर ने फिर क्या किया… जानें
Also Read : मंत्री दीपिका पांडेय ने की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश
Also Read : चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह का ह’त्यारा सहित दो धराये, SSP क्या बोले… देखिये
Also Read : सुप्रीम कोर्ट का आदेश “हादसे के बाद बिना पैसे हो इलाज”…