Patna : राजधानी में गुरुवार रात एक महिला का बॉडी संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया. महिला के गले पर फंदे के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला हत्या या आत्महत्या का बनता दिख रहा है. यह मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पीएनटी कॉलोनी की बताई जा रही हैं. घटना के बाद मृतक महिला का पति मौके से फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान गुड्डी के रूप में हुई है. बॉडी उस वक्त बरामद हुआ जब एक गार्ड ने पुलिस को सूचना दी कि महिला का बॉडी कमरे में पड़ा हुआ है. घटना के बाद से महिला का पति, जो कि एक विधायक के घर पर निजी गार्ड के तौर पर काम करता था, वह फरार हो गया है.
DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला का बॉडी बेड पर पड़ा था और उसके गले पर चोट के निशान थे. पुलिस ने मृतका के पति के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. अब पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले की स्पष्टता की उम्मीद कर रही है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
Also Read : रघुवर दास आज लेंगे BJP की सदस्यता, सक्रिय राजनीति में फिर करेंगे वापसी
Also Read : पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल
Also Read : राजद विधायक आलोक मेहता के आवास पर ED की छापेमारी
Also Read : ठंडी हवाओं का असर बरक़रार, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
Also Read : गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी मंईयां सम्मान योजना की झांकी, मुख्य सचिव ने दिया निर्देश
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल