Latehar : बालूमाथ के कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के बालूमाथ आवास में गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की। हालांकि इस गोलीबारी में किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मुकेश सिंह के मौसेरे भाई गुंजन सिंह एवं निजी गार्ड रवि राय ने बताया कि एक अपाची बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग की। SDPO कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मुकेश सिंह के आवास में अंधाधुंध फायरिंग कर अपराधी फरार हो गये। सभी अपराधी बालूमाथ थाना की ओर से आए हुए थे और गोली चलाकर वापस बालूमाथ थाना की ओर भाग निकले। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद इलाके में खलबली मच गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट चुकी है। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किये हैं।
फायरिंग के बाद भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया गया। पुलिस और कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के निजी सुरक्षा गार्ड लाइसेंसी हथियार लेकर हमलावरों का पीछी कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं थी।
वारदात के कुछ देर बाद गैंगस्टर अमन साहू के राइट हैंड कुख्यात मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेदारी ली है। उसने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जिम्मेदारी ली है। मयंक सिंह ने लिखा कि ““आज शाम बालूमाथ में – Mukesh Singh के घर पर जो गोलीबारी हुआ है… ये मेरे (MAYANK SINGH) के द्वारा कराया गया है… याद रखना दो बार में तुम्हारे दोनों कान का परदा खोले हैं, इस बार मैनेज नहीं किये तो अबकी तुम्हारा – खोपड़ी खोलूंगा, वादा है तुम्हें… मुकेश सिंह… हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे, पर बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और हां वह वक्त भी हमारा होगा… हम कैंसर एवं शुगर बीमारी के जैसा हैं अंतिम वक़्त तक छोड़ेंगे नहीं… देख लो मेरे बारे में और भी अगर जो कुछ समझना हो तो… क्यूंकी अब फैसला तुमको करना है… MAYANK SINGH””
यहां याद दिला दें कि मुकेश सिंह को इसी आवास पर बीते 6 दिसंबर को भी अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की थी, जिसकी जिम्मेदारी मयंक सिंह गिरोह ने सोशल मीडिया के जरिये ली थी। वह चेतावनी दिया था कि जब तक मैंनेज नहीं करेगा तब तक मुकेश सिंह कोयला का काम बंद रखेगा।
Also Read : पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचला, हेल्थ मिनिस्टर ने फिर क्या किया… जानें