Johar Live Desk : जमशेदपुर में एक Scientist से करीब सवा करोड़ की साइबर ठगी की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने कम समय में अधिक रुपए कमाने का लालच देकर जादूगोड़ा यूसीआईएल के Scientist आर लोकेश्वर पटनायक से 1.24 करोड़ रुपए ठग लिए. जिसके बाद पीड़ित Scientist ने साइबर थाना बिष्टुपुर में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
जादूगोड़ा यूसीआईएल के वैज्ञानिक आर लोकेश्वर पटनायक को मोबाइल पर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रुपए कमाने का एक लिंक आया था. उसके बाद वे साइबर अपराधी के संपर्क में आ गए. साइबर अपराधियों ने कम समय में अधिक रुपए कमाने का लालच देकर उन्हें अपने झांसे में ले लिया. उन्होंने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पिछले तीन माह से रुपए लगाना शुरू किया था. शुरू में साइबर ठगों ने रुपए के बदले में उन्हें ज्यादा रुपए लौटाए. इससे वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसते चले गए. फिर उन्होंने एक-एक बार में 20-30 लाख रुपए की शेयर ट्रेडिंग करनी शुरू कर दी. ठग गिरोह ने ऐसा कर उनसे पांच-छह बार में 1.24 करोड़ रुपए ट्रेडिंग के नाम पर ठग लिए.
कुछ समय होने के बाद जब Scientist आर लोकेश्वर पटनायक ने रुपए वापस लेने के लिए उन लोगों से संपर्क किया तो ठग गिरोह से उनका संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद उन्होंने साइबर थाना बिष्टुपुर में केस दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पूरे मामले का खुलासा तो जांच के बाद ही हो पाएगा.
Also read : लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा अस्पताल में भर्ती, जानें डॉक्टर ने क्या कहा
Also read : DGP, DIG और SP पर ASI को करना है केस… मामला जान चौंक जायेंगे आप
Also read :चीन भेजा जा रहा था 1680 किलो इंसानी बाल, 3 तस्कर गिरफ्तार
Also read :महाकुंभ 2025 : संगम में डुबकी लगाएंगे अमिताभ, आलिया ,रणवीर समेत कई सितारे
Also read :एंबुलेंस व बुलेट की टक्कर में जिन्दा जल गया शख्स