Patna : यदि आप भी हवाई यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां, पटना एयरपोर्ट से 15 जनवरी से 5 डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू होने वाली हैं, जिसके बाद आपको विभिन्न शहरों में जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.
एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने जारी किया शेड्यूल
पटना से शुरू होने वाली सभी 5 सीधी विमान सेवा एयर इंडिया की होगी. इस संबंध में पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक 39 जोड़ी फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी किया है. पहले पटना एयरपोर्ट से 33 जोड़ी फ्लाइट्स ही टेक ऑफ और लैंड कर रही थीं. हालांकि इनके समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पहली बार गुवाहाटी-भुवनेश्वर की सीधी उड़ान
पटना एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, यहां से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 2-2 और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट परिचालित होगी. दूसरी ओर स्पाइसजेट ने भी पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए नइ उड़ान शुरू की है. इससे पहले पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान नहीं थी.
फ्लाइट्स के लिए बुकिंग चालू
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है. 15 जनवरी को पटना एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट एंयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी. बेंगलुरु से इस फ्लाइट को मंगाया जाएगा. उड़ान का समय 9:35 तय किया गया है. वहीं दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 10 बजे लैंड करती है. यही फ्लाइट 10:30 में उड़ान भरेगी.
नए शेड्यूल में दिल्ली के लिए 13 फ्लाइट्स
पटना एयरपोर्ट की ओर से जारी नए शेड्यूल में दिल्ली के लिए 13 विमान शामिल है. पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस 10:35 और 9:20 बजे इंडिगो की फ्लाइट है. पटना से बेंगलुरु के लिए 6, हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 3, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए 2-2, रांची, गुहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर और चेन्नई के लिए 1-1 विमान है.
Also Read: बिहार के हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, बन रही हैं चार नई फैक्ट्रियां
Also Read: CM नीतीश ने छपरा को दी 425 करोड़ की सौगात, बनेगा मेडिकल कॉलेज
Also Read: ऑस्कर 2025 की दावेदार लिस्ट में शामिल हुई 7 इंडियन फिल्में
Also Read: पूनम ढिल्लो के घर से उड़ाया था डायमंड का हार, पुलिस ने दबोचा