Johar Live Desk : सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) ने SNAP 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं. जिन उम्मीदवारों ने 8, 15 और 21 दिसंबर 2024 को आयोजित सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) दिया था, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर देख सकते हैं. SNAP 2024 स्कोरकार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी SNAP 2024 आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
कैसे चेक करें SNAP 2024 का परिणाम ?
सबसे पहले आधिकारिक SNAP वेबसाइट snaptest.org पर जाएं.
होमपेज पर “SNAP 2024 Result” के लिंक पर क्लिक करें.
अपनी SNAP आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें,
कैसे बनती है SNAP की मेरिट लिस्ट ?
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) 2024 के फाइनल मेरिट लिस्ट में SNAP स्कोर को 60 में से घटाकर 50 अंकों तक वेटेज दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त, ग्रुप एक्सरसाइज (GE) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) को 10 और 40 अंकों का वेटेज दिया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करने में SNAP स्कोर, GE और PI के प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान होगा. इसलिए, उम्मीदवारों को GE और PI के लिए अपनी तैयारी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ग्रुप एक्सरसाइज में टीम वर्क, लीडरशिप स्किल और समस्या-समाधान का मूल्यांकन किया जाता है. वहीं, पर्सनल इंटरव्यू में उम्मीदवार की पर्सनैलिटी, संचार कौशल और पाठ्यक्रम से संबंधित समझ का परीक्षण किया जाता है.
Also read : लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा अस्पताल में भर्ती, जानें डॉक्टर ने क्या कहा
Also read : DGP, DIG और SP पर ASI को करना है केस… मामला जान चौंक जायेंगे आप
Also read :चीन भेजा जा रहा था 1680 किलो इंसानी बाल, 3 तस्कर गिरफ्तार
Also read :महाकुंभ 2025 : संगम में डुबकी लगाएंगे अमिताभ, आलिया ,रणवीर समेत कई सितारे
Also read :एंबुलेंस व बुलेट की टक्कर में जिन्दा जल गया शख्स
Also read :पटना से अब इन शहरों की भरिए सीधी उड़ान, एयर इंडिया ने कर दिया ऐलान
Also read :बिहार के हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, बन रही हैं चार नई फैक्ट्रियां
Also read :सरकारी आदेश मान बंद होता स्कूल, तो शायद आज जिंदा होते बच्चे