Ranchi : बिहार के बेगुसराय जिले से एक सनसनीखेज खबर है, जहां नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित ईंट भट्ठा पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें एक मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना क्षेत्र के भुर्साव गांव निवासी बिरसा उरांव के 22 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण उरांव के रूप में हुई है.
वहीं, इस गोलीबारी में ईंट पर काम कर रहे हैं एक मजदूर की मौत हो गई है. यह घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित आको सिंह की ईंट भट्ठा के पास की है.
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है की ईंट भट्ठा पर सभी मजदूर काम कर रहे थे. तभी वहां आए अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया. इसमें काम कर रहे एक मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई है. वहीं, अन्य लोगों की लाठी-डंडे से पिटाई करने की भी बात सामने आ रही है. साथ ही हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों का भीड़ काफी संख्या में ईंट पर मौजूद है. तभी अपराधियों की फायरिंग से अफरातफरी मच गई. सभी मजदूर इधर-उधर भागने लगे. इस बीच लक्ष्मण उरांव भी भाग था, लेकिन गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई. सुबह भट्ठा दलान के नीचे उसका शव पाया गया.
क्या कहती है पुलिस
वहीं, सूचना पाकर नावकोठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आको सिंह की ईंट पर यह घटना हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी मनीष ने बताया कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रथम दृष्टिया ईंट भट्ठा मालिक से लेनदेन का विवाद लग रहा है. वहीं, बखरी डीएसपी के नेतृत्व में नाकवकोठी थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
Also Read: पांडेय गिरोह शू’टर म’र्डर केस में निशांत सिंह और निशि पांडेय अरेस्ट
Also Read: पुलिस गिरफ्त से भाग रहा युवक तीसरी मंजिल से कूदा, गई जान