Palamu : कुख्यात पांडेय गिरोह के दो शूटरों की घर में घुस कर हत्या करने के मामले में गठित SIT ने निशि पांडेय और निशांत सिंह सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है. निशि पांडेय पतरातू इलाके में गैंगस्टर रह चुके कुख्यात किशोर पांडेय की बेवा है. गैंगस्टर भोला पांडेय भी निशि पांडेय का चाचा ससुर लगता था. किशोर पांडेय और भोला पांडेय पहले ही मारे जा चुके हैं.
यहां याद दिला दें कि पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में बीते रविवार की देर रात भरत पांडेय और दीपक साव को घर में घुस कर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. वारदात के बाद पलामू के चैनपुर थाना में 11 संदेही गुनहगारों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया गया है. मारे गये भरत के पिता के आवेदन पर रामगढ़ पतरातू के रहने वाले विकास तिवारी, निशि पांडेय, आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह अनिल यादव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर और निशांत सिंह के खिलाफ केस किया गया है. पुलिस को दिये आवेदन में भरत के पिता ने बताया है कि गुजरे 8 महीने पहले भरत जेल से बाहर निकाला था. हजारीबाग जेल में बंद विकास तिवारी के इशारे पर लगातार धमकी दी जा रहा थी.
बता दें कि भरत और दीपक के खिलाफ पुलिस फाइल में कई संगीन मामले दर्ज हैं. कोयलांचल इलाके में दोनों की कई अन्य गिरोहों के साथ हुकूमत की लड़ाई चल रही थी. दोनों की हत्या के बाद पलामू के सदर SDPO मणि भूषण प्रसाद की देखरेख में एक SIT का गठन किया गया है.
Also Read : महाकुंभ 2025 : संगम में डुबकी लगाएंगे अमिताभ, आलिया ,रणवीर समेत कई सितारे
Also Read : BPSC TRE-3 परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, इतने अभ्यर्थी लाइफटाइम बैन
Also Read : DGP, DIG और SP पर ASI को करना है केस… मामला जान चौंक जायेंगे आप
Also Read : लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा अस्पताल में भर्ती, जानें डॉक्टर ने क्या कहा
Also Read : थमने का नाम नहीं ले रहा शीतलहर का कहर, इन जिलों में जारी येलो अलर्ट