Aurangabad : 40 वर्षीय किराना दुकान के मालिक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मो शम्स तबरेज के रूप में हुई है. यह घटना औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव की बताई जा रही हैं. दुकान मालिक अपनी दुकान बंद करके कड़ाके की ठंड में पैदल घर लौट रहा था, तभी घर के पास एक गड्ढे में पानी जमा था, जिसमें वह गिर गया. ठंडे पानी में गिरने से हालत इतना ज्यादा खराब हो गया कि उसकी जान चली गई.
परिजनों द्वारा दिए बयान के अनुसार शम्स तबरेज गांव में किराना दुकान चलाते थे और उसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. मंगलवार रात जब वह दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तभी अचानक पानी से भरे गड्ढे में गिरकर घायल हो गए. परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया. हालांकि, सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने शम्स तबरेज को मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों ने हृदय गति रुकने को मौत का कारण बताया. चिकित्सक डॉ. उदय कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में गड्ढे में पानी का तापमान कम होने के कारण शम्स ठंड से सिकुड़ गए होंगे और हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो सकती है. डॉक्टर ने यह भी कहा कि अगर पोस्टमार्टम कराया जाता, तो मौत के सही कारण का पता चल सकता था. परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया, और शव को बिना पोस्टमार्टम के घर ले गए.
इस दुखद घटना के बाद से मृतक के परिवार में गहरा शोक है. शम्स तबरेज के तीन बच्चे हैं, और परिवार के लिए यह कठिन समय है.
Also Read : पुलिस गिरफ्त से भाग रहा युवक तीसरी मंजिल से कूदा, गई जान
Also Read : दोगुनी हो जायेगी रांची एयरपोर्ट की यात्री क्षमता, तेजी से चल रहा काम