Weather Forecast : उत्तर-पश्चिमी दिशा से झारखंड में बह रही ठंडी हवाओं के कारण राज्य में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4℃ की वृद्धि हो सकती है, लेकिन इसके बाद तापमान में 2-3℃ की गिरावट भी हो सकती है.
नामकुम में सबसे कम तापमान दर्ज
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई, लेकिन अधिकतर जिलों का तापमान 10℃ से नीचे बना हुआ है. राज्य के नामकुम क्षेत्र में सबसे कम तापमान 5℃ दर्ज किया गया, जबकि चाईबासा में अधिकतम तापमान 27.8℃ रहा. मौसम विभाग के अनुसार 05 और 06 जनवरी को हल्के से मध्यम कोहरे और धुंध की संभावना है और 07 जनवरी के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है.
डॉक्टर ने जारी किया अलर्ट, बच्चे और बुजुर्गों का रखें खास ख्याल
रांची सदर अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. हरीश दयाल ने ठंड में बुजुर्गों और बच्चों के विशेष ख्याल रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ठंड में उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इस समय हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म रखें, और बच्चों को ठंडी चीजें नहीं देने की सलाह दी. इस मौसम में निमोनिया का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए बच्चों को पूरी तरह से ढक कर रखना चाहिए.
Also Read: झारखंड में क्लास 8 तक के सभी स्कूल 13 जनवरी तक बंद
Also Read: JSSC-CGL पेपर लीक मामले में CID ने जारी किये मोबाइल नंबर
Also Read: सोना कारोबारियों को SDPO की नसीहत… जानिये क्या
Also Read: चर्चित मुंशी ह’त्याकांड का खुलासा, पांच धराये
Also Read: NIA के शिकंजे में बच्चा सिंह, पूछताछ के बाद गिरफ्तार