Darbhanga : दहेज प्रताड़ना के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर ही उल्टा पथराव कर हमला का प्रयास किया गया था. दरभंगा के लहेरियासराय थाने की पुलिस पर पहले आरोपियों ने पत्थर फेंकना शुरू किया, इस हमले में SHO के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
दहेज प्रताड़ना से संबंधित एक केस में लहेरियासराय थाने की पुलिस की टीम समस्तीपुर फैमिली कोर्ट से एनबीडब्ल्यू का तमिला कराने गई, तथा वारंटी की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला शुरू कर दिया. इस हमले में 2 सब इंस्पेक्टर और 1 सिपाही घायल हो गए हैं.
SSP ने कहा कि
जानकारी मिलने पर SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. SSP ने कहा कि लहेरियासराय थाने की पुलिस ने समस्तीपुर फैमिली कोर्ट से निर्गत नोटिस के आधार पर 2 वारंटियों को गिरफ्तार करने गई थी. लेकिन परिजनों के द्वारा किया गया हमला CCTV में कैद हो गया है, उससे उनकी पहचान कर कारवाई की जाएगी.
पथराव के लिए छोटे-छोटे बच्चों का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने 2 वारंटियों सहित कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले की पूछताछ कर रही हैं.
Also Read : परीक्षा देने के 15 साल बाद लगी नौकरी, UPSC की नई कहानी
Also Read : रांची के इस होटल में RAID, चल रहा था धंधा!
Also Read : दिनदहाड़े युवक को मा’री गो’ली, फोन आने पर घर से निकला था बाहर
Also Read : ‘मंईयां’ कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे SSP, दिये कई जरूरी निर्देश
Also Read : DSP पर यौन उत्पीड़न का बड़ा आरोप,हुई गिरफ्तारी