Joharlive Team
पलामू। कोरोना वायरस के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से पलामू जिले में आए श्रमिकों को काम उपलब्ध कराने को लेकर पलामू जिला प्रशासन तत्पर है। बाहर से आने वाले श्रमिक/मजदूरों के समक्ष आमदनी को लेकर कोई समस्याएं उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर सरकारी निदेश के आलोक में उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर पलामू जिला प्रशासन ने रोडमैप तैयार करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में पूरी संजीदगी के साथ कार्य में जुटा है। पलामू में पानी रोको पौधा रोपो अभियान को तेज कर दिया गया है। उपायुक्त ने देश के विभिन्न हिस्सों से पलामू जिले में आए श्रमिकों को दैनिक रूप से कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया है। प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन 250- 300 जॉब कार्डधारी मजदूरों को कार्य आवंटित किया जाना है तथा प्रति ग्राम कम से कम 5 योजनाओं को एक्टिव वर्क साइट के रूप में रखना है।
पानी रोको पौधा रोपो अभियान को सफलतापूर्वक संचालित कराने हेतु प्रखंडों के लिए पदाधिकारियों को नामित किया गया है।
इसके तहत उप विकास आयुक्त को चैनपुर एवं रामगढ़ प्रखंड आवंटित किया गया है। वहीं सहायक समाहर्ता-सह-सहायक दंडाधिकारी को पाटन एवं तरहसी, अपर समाहर्ता को मनातू एवं पांकी, डीआरडीए निदेशक को सदर मेदनीनगर एवं पंडवा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी को लेस्लीगंज एवं सतबरवा, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी को छतरपुर एवं नौडीहा बाजार, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी को हुसैनाबाद, हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज प्रखंड आवंटित किया गया है। इसके अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को विश्रामपुर, पांडू एवं उंटारी रोड, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी को नावा बाजार, छतरपुर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी कामेश्वर बेदिया को हरिहरगंज एवं पिपरा प्रखंड आवंटित किया गया है। सभी नामित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने आवंटित प्रखंड में भ्रमण कर कार्य का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं सभी अपने आवंटित प्रखंड का भ्रमण कर प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
नामित पदाधिकारियों को इन कार्यों का कराना है अनुपालन
प्रतिदिन प्रति पंचायत 250-300 मजदूरों को कार्य का आवंटन।
पंचायत के प्रत्येक गांव में 5 योजना एक्टिव वर्क साइट के रूप में उपलब्ध रहे।
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा पैच/ कार्य स्थल का चयन/.स्वीकृति/ गड्ढे की खुदाई एवं मजदूरों को कार्य आवंटन सुनिश्चित कराना।
नीलाम्बर- पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत प्रत्येक गांव में टीसीबी/ मेढ़बंदी नाला की सफाई आदि योजनाओं की स्वीकृति एवं योजनाओं पर मजदूरों को कार्य आवंटन।
वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत क्षेत्र में खेल मैदान का चयन/ स्वीकृति एवं मजदूरों को कार्य आवंटन।
आए हुए प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड का वितरण एवं कार्य का आमंत्रण।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को कार्य के आधार पर 95 मानव दिवस का सृजन।