Mahakumbh 2025 : साइबर क्रिमिनल्स हमेशा ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. एक तरीके के बारे में पुलिस और आम लोग अभी ठीक से समझ भी नहीं पाते हैं कि ठगी का दूसरा नया तरीका साइबर अपराधी अपनाने लगते हैं. इसी क्रम में ठगी के एक और नए तरीके का खुलासा हुआ है, जहां उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. प्रयागराज पुलिस ने ऐसे साइबर अपराध में लिप्त एक गिरोह का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल व महाकुंभ के नाम पर बनाई गई नौ फर्जी वेबसाइट का भी पता चला है.
ऐसे करते थे ठगी
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि गिरोह का सरगना बिहार का निवासी है, जिसने तीन साथियों के साथ मिलकर यह गैंग बनाया. ये लोग महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लिए अलग-अलग नामों से फर्जी वेबसाइट बनाते थे. इन वेबसाइट्स के जरिए टेंट सिटी में कॉटेज और शहर के होटलों में कमरों की बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट लेकर लोगों को ठगने का काम करते थे.
पुलिस की श्रद्धालुओं से अपील
डीसीपी अभिषेक भारती ने देशभर के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे महाकुंभ में टेंट और होटल बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें. इसके अलावा पुलिस ने 50 से अधिक संदिग्ध वेबसाइटों को रडार पर रखा है, जिनकी जांच की जा रही है. फर्जी पाए जाने पर इन्हें भी बंद करवाने की कार्रवाई की जाएगी.
35 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार
वेबसाइटों का इस्तेमाल गिरोह ने अब तक 35 से ज्यादा लोगों से ठगी के लिए किया है. पुलिस ने इससे पहले भी आठ फर्जी वेबसाइट को बंद कराया था और अब इन नई वेबसाइट्स को भी बंद कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
www.kumbhcottagebooking.com
reservation@kumbhcottagebooking.com
https://kumbdarshan.com/
www.mahakumbhcottagebooking.org
www.mahakumbhtentbooking.org
www.mahakumbhtentreservation.com
Also Read: JSSC वित्त विभाग के 384 पदों पर करने वाला है नियुक्ति, ये है न्यूनतम योग्यता