बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो गुटों के बीच हो रही गोलीबारी में एक 12 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. यह हादसा मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी गांव के महाजी टोला इलाके में हुआ. यहां दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर झगड़ा हो रहा था, और गोलीबारी की जा रही थी. इस दौरान बच्ची, जो ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी, गोली का शिकार बन गई. घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही अन्य थानों की पुलिस और सदर SDPO-01 भी मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी. पीड़िता की पहचान अरुण पासवान की 12 वर्षीय बेटी के रूप में की गई है, जो रोज की तरह स्कूल से लौटने के बाद ट्यूशन पढ़ने गई थी.
घटना के समय वह ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी महाजी टोला में दो गुटों के बीच गोलीबारी हो रही थी. एक गोली बच्ची के सिर में लगी, और वह घटनास्थल पर ही गिरकर मृत हो गई. बच्ची के पिता, अरुण पासवान ने बताया कि जब उनकी बेटी देर तक घर नहीं लौटी, तो उन्होंने उसे खोजने के लिए बाहर जाना शुरू किया. ट्यूशन सेंटर से जानकारी मिली कि वह वहां से निकल चुकी थी. तभी ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी को गोली लग गई है. परिवारवाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.