नई दिल्ली: हरियाणा के करनाल जिले के एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से उसके ससुराल वाले उसे कार और महंगे जेवरात की मांग करने लगे थे. इन परेशानियों के कारण उसके पिता को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.
पूरा मामला
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उसकी शादी 12 अप्रैल को कुरुक्षेत्र के गांव बीर खेड़ी हरिपुर में हुई थी. शादी में उसके माता-पिता ने 7 लाख रुपये और दहेज का सामान दिया था, लेकिन ससुराल वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उन्होंने और अधिक दहेज की मांग शुरू कर दी, जिसमें कार और महंगे जेवरात शामिल थे. इसके अलावा, ससुराल वालों ने उसकी सारी संपत्ति, कपड़े और शादी के गहनों को भी जबरदस्ती अपने पास रख लिया.
पिता ने उधार लेकर दिए पैसे फिर भी नहीं शांत नहीं हुए ससुराल वाले
ससुराल वालों की इस उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता के पिता ने 1 लाख रुपये उधार लेकर ससुराल वालों को दे दिए, लेकिन इसके बावजूद उनकी मांगें खत्म नहीं हुईं. ऐसे में स्थिति से परेशान होकर वो चिंता में डूबे रहे और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. 24 मई को दहेज के लिए ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की भी कोशिश की. उसे मारा-पीटा गया और गला दबाने की कोशिश की गई. किसी तरह पड़ोसियों की मदद से उसकी जान बच पाई.
ये भी पढ़ें राममंदिर में पुजारियों के लिए कई नए नियम और ड्रेस कोड लागू, एंड्रॉयड फोन पर लगी रोक
इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.