गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से पुलिस विवादों में घिर गई. इस बार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक युवक, प्रेम कुमार पासवान, पर मारपीट का आरोप लगाया गया हैं. परिजनों का कहना है कि प्रेम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
जानें कि क्या कहना है परिजनों का
प्रेम के परिजनों का आरोप है कि चोरी के आरोप में पचंबा पुलिस ने प्रेम को गिरफ्तार किया और गिरफ्तारी के बाद उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, और मिर्गी के दौरे की समस्या के कारण उसे रांची रेफर कर दिया गया.
पचंबा पुलिस का बयान
पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकारा हैं. उनका कहना है कि प्रेम को गिरफ्तार करने के बाद उसकी बहन के समक्ष ही पूछताछ की गई थी और कोई मारपीट नहीं की गई. थाना प्रभारी के अनुसार, प्रेम को गिरफ्तार करने के बाद उसे मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और मामले की जांच की जा रही हैं.
पुलिस पर लगे अन्य आरोप
राजीव कुमार ने यह भी कहा कि जब पुलिस प्रेम को गिरफ्तार करने गई थी, तो पुलिस के वाहन को घेर लिया गया था. उनका दावा है कि इस मामले में झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी. इस घटना के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और पुलिस के खिलाफ उठे सवालों का जवाब जल्द ही मिलने की उम्मीद हैं.
Also Read : अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे अलाव ताप रहे पांच लोगों को रौंदा, दो की गई जान