पाकुड़ : पाकुड़ जिले के काशीला प्रखंड में 5000 मीट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन कांग्रेस विधायक श्रीमती निशात आलम और उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया हैं. इस अवसर पर डीसी मनीष कुमार ने कहा कि यह कोल्ड स्टोरेज स्थानीय किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि अब वे अपनी उपज को सुरक्षित रख पाएंगे और उच्चतम कीमतों पर बेच सकेंगे. कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग द्वारा 9 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस कोल्ड स्टोरेज का संचालन आलम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.
डीसी मनीष कुमार ने कहा कि
उद्घाटन के बाद डीसी मनीष कुमार ने यह भी बताया कि पाकुड़ जिले में कोल्ड स्टोरेज की क्षमता बहुत कम थी, लेकिन अब इस नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज से न केवल पाकुड़, बल्कि आसपास के जिलों के किसानों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के प्रयास जारी हैं. इस अवसर पर कृषि मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें किसानों को कृषि से जुड़ी जानकारियाँ दी गईं.
विधायक श्रीमती निशात आलम ने इस कोल्ड स्टोरेज के महत्व को समझाते हुए कहा कि इससे किसानों को अपनी फसल को अच्छे मूल्य पर बेचने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसान अब अपने टमाटर, आलू, धनिया और फलों सहित अन्य कृषि उत्पादों का भंडारण कर सकते हैं, जिससे पीक सीजन के दौरान बेहतर मूल्य मिल सकेगा. उपायुक्त मनीष कुमार ने यह भी बताया कि पाकुड़ जिले में अबुआ आवास के तहत 1000 आवास पूरे हो चुके हैं, और 31 दिसंबर तक और 1000 आवास पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है. इस तरह कुल मिलाकर 2000 आवासों का निर्माण किया जाएगा.
विधायक और उपायुक्त ने किसानों और मत्स्यजीवियों को दी योजनाओं के तहत सहायता
इसके अलावा, विधायक और उपायुक्त ने मत्स्यजीवी समिति के 5 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के तहत चेक का वितरण किया. इसके तहत बतख पालन, महाझींगा पालन, नाव और केज हाउस निर्माण के लिए अनुदान दिया गया. साथ ही, 6 प्रगतिशील किसानों को सर्टिफिकेट और 5 लाभुकों को कम्बल वितरित किए गए.
इस कार्यक्रम में सांसद राजमहल की माता शांति सरोजनी मुर्मु, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चंद्रजीत खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती बसंती ग्लाडियस बाड़ा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पाकुड़ और साहेबगंज, आलम कंस्ट्रक्शन के मालिक मेहताब आलम, इफ्तिघार आलम एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.
Also Read : पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 14 दिनों में कमाए 600 करोड़