Maiyan Samman Yojna : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने द्वितीय अनुपूरक बजट को मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके बाद विधि विभाग ने अधिसूचना जारी की, और वित्त विभाग ने पत्र भेजा. महिला, बाल एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने अब स्वीकृत आदेश के लिए फाइल विभागीय मंत्री को भेज दी है, जो कि वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं. इसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही महिलाओं के खातों में मंईयां सम्मान योजना के पैसे ट्रांसफर होने लगेंगे.
जानें कब तक मिलेंगे पैसे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद राज्य में मंईयां सम्मान योजना के तहत करीब 55 लाख लाभुकों को पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके लिए महिला बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री से तिथि की भी मांग की है. सूत्रों के अनुसार, क्रिसमस से पहले यह राशि लाभुकों तक पहुंचने की संभावना है.
बजट में सबसे ज्यादा राशि मंईयां सम्मान के लिए
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद हेमंत सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाया था, जहां वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 11,697 करोड़ 45 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था. इस बजट में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को सबसे अधिक राशि 6,390 करोड़ 55 लाख रुपये आवंटित की गई. इसके अलावा अन्य विभागों जैसे ऊर्जा, गृह कारा, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, और कृषि को भी आवंटन किया गया.
Also Read: एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, सैकड़ों पैसेंजर्स की बाल बाल बची जान