देवघर: सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शुक्रवार शाम को देवघर पहुंची. परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य में अबुआ सरकार बनी है. झारखंड के आदिवासी, मूलवासियों ने मिलकर इस सरकार को दोबारा प्रचंड बहुमत के साथ जिताया है. सरकार ने अपनी मंशा राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही साफ कर दिया है. पिछले पांच साल तक हमलोग जनता की सेवा में लगे और जनहित की नीतियां बनी और आगे भी हमलोग झारखंड की जनता के हित में काम करेंगे. इस रोड मैप पहले ही तैयार कर लिया गया है. जनता के हितों की रक्षा करते हुए सरकार कोई भी फैसला लेगा.सीएम ने पहले कैबिनेट की बैठक में ही सभी मंत्रियों को निर्देश दिया था कि दो माह के भीतर सभी जिलों का भ्रमण करे और वहां के विकास कार्य की समीक्षा कर रिपोर्ट दे, ताकि आगे पांच साल में होने वाले काम को बेहतर दिशा दिया जा सके. मंईयां सम्मान योजना को लेकर भाजपा भ्रामक सूचनाएं फैला रही है. लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला है. भ्रामक सूचनाएं फैलाने के कारण भाजपा ने हमलोगों को 56 सीट दिलवा दी. इस तरह का भ्रम फैलाने के बजाय भाजपा को चाहिए कि अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कह कर पूरे देश की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना से जोड़ने का काम करे. इससे पूर्व मंत्री के देवघर आगमन पर कांग्रेस नेता अवधेश प्रजापति, दिनेशानंद झा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, दिनेश मंडल ने उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया. मंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.