लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय में अरंडी के बीज खाने से 1 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. बच्चों ने स्कूल आते समय रास्ते से अरंडी का बीज लाकर खा लिया, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. इस घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को मिलते ही बच्चों के अभिभावकों को सूचित किया गया और सभी बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीन बच्चों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया. फिलहाल, बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें बालू की कमी को लेकर धरने पर बैठे विधायक, सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग