बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में जिला प्रशासन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाना और लोगों की समस्याओं का समाधान करना था. जनता दरबार के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद और अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी थे. इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि बोकारो उपायुक्त विजया यादव के निर्देशानुसार, राज्य सरकार की योजनाओं को जनता दरबार के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी, बेरमो अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें रखीं, जिनका अधिकारियों ने समाधान करने का आश्वासन दिया. जनता दरबार के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पेंशन, राशन, किसान सहायता, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही, लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने और समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई.
अंचल अधिकारी अपर समाहर्ता उप विकास आयुक्त किसान सहायता गिरिजा शंकर प्रसाद जनता दरबार जनोपयोगी योजनाएं जिला प्रशासन तेनुघाट पेंशन प्रखंड विकास पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेरमो अनुमंडल बोकारो बोकारो उपायुक्त मुमताज अंसारी योजनाओं का लाभ राज्य सरकार राशन विजया यादव शिक्षा समस्याओं का समाधान सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस स्वास्थ्य