देवघर: देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र में देर रात बमबाजी की घटना घटी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एसडीपीओ सहित थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अज्ञात लोग लखना मोहल्ले में पहुंचे और अचानक बम फेंकने लगे. जब मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया, तो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. इसके अलावा, देवघर के करौं थाना क्षेत्र में भी गोलीबारी की घटना हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दोनों घटनाओं से स्थानीय लोग भयभीत हैं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है. देवघर पुलिस के प्रवक्ता और सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा.