Bihar News: बिहार में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. कई जख्मी भी हो रहे हैं. लेकिन, इन हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है. इसी क्रम में ताजा मामला सोनपुर से निकल कर सामने आया है. जहां सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, सोनपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा पटना सोनपुर बायपास पर लालू यादव चौक के पास तब हुआ है जब चार दोस्त पार्टी करने के बाद पटना की तरफ से सोनपुर वापस घर लौट रहे थे. घटना रात करीब 12 बजे हुई और घायलों को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
पटना पीएमसीएच में दो अन्य घायल भर्ती
मृतक की पहचान पहलेजा थानांतर्गत कश्मर गांव निवासी लक्ष्मण भगत के 27 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और शिवसाह के 28 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही हादसे में घायल हुए दो अन्य युवकों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है.
Also Read: शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों को सुप्रीम कोर्ट का झटका, याचिका पर सुनवाई से इनकार