गुमला: जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के केचकी बंडा पाठ गांव में वार्ड सदस्य और सहिया रीमा उरांव ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. रीमा के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बिशुनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतका की मां और बहन ने रीमा के पति मनोज उरांव, ससुर रगड़ू उरांव और सोतेली सास रहमनिया उरांव पर लगातार प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाया है. रीमा की बहन प्रतिमा कुमारी ने बताया कि उसकी बहन शांत स्वभाव की थी और उसकी शादी 2011 में हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि रीमा का पति, ससुर और सास उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. अक्सर रीमा अपने तीन बच्चों को लेकर मायके पैदल आ जाती थी.
बहन ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान 13 नवंबर को रीमा के साथ ससुराल में मारपीट की गई थी, जिससे उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे. परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने रीमा को आत्महत्या करने पर मजबूर किया या यह एक सुनियोजित हत्या हो सकती है. ससुराल पक्ष के रगड़ू उरांव ने पुलिस को बताया कि पिछले छह महीनों से रीमा के साथ मारपीट नहीं की गई थी. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. एएसआई प्रमोद कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि यह आत्महत्या है या हत्या.