देवघर: देवघर नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. नगर निगम के कर्मचारी प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं, लेकिन दिसंबर और जनवरी के महीने में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के कारण गंदगी की समस्या चुनौती बन गई है. इसे देखते हुए नगर निगम ने शहर के मुख्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए हैं. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने कहा कि नगर निगम के लिए शहर की सफाई केवल जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि एक प्रतिबद्धता है. उन्होंने बताया कि सफाई कार्य की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है और कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. टावर चौक, त्रिकुट पहाड़, नंदन पहाड़ी, मंदिर क्षेत्र जैसे मुख्य इलाकों में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि ये क्षेत्र पर्यटकों की आवाजाही के मुख्य केंद्र हैं.
इसके अलावा, स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों से भी अपील की गई है कि वे शहर की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें. निगम ने एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जहां गंदगी से संबंधित किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. देवघर एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं. नगर निगम का कहना है कि उनकी कोशिश है कि पर्यटकों के बीच देवघर की छवि स्वच्छ और आकर्षक बनी रहे. स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे किसी भी गंदगी की सूचना तुरंत नगर निगम को दें ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके.