पाकुड़: जिले के उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सभाकक्ष में आयोजित की गई. इस बैठक में उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को समय पर और ईमानदारी से पूरा किया जाए, और अगर निरीक्षण के दौरान कोई गड़बड़ी पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में पाकुड़ प्रखंड सहित सभी छह प्रखंडों – हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, आमडापड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया, और प्रखंड के बीपीओ, एई, जेई को बेहतर कार्ययोजना तैयार करने और योजनाओं को लक्ष्य के अनुसार पूरा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित कर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए.
इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने 18 से 45 वर्ष आयु के मजदूरों को स्किल ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया, जिसमें मोबाइल रिपेयरिंग, साबुन-सर्फ निर्माण, और कृषि एवं पशुपालन से संबंधित आवासीय प्रशिक्षण शामिल हैं. इसके लिए आरसेट्टी प्रशिक्षण केन्द्र, सोनाजोड़ी भेजने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई, जैसे रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, सिंचाई कूप निर्माण में प्रगति, बिरसा हरित ग्राम योजना का स्थलीय जांच प्रतिवेदन, और जाॅब कार्ड वेरिफिकेशन कार्य की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए गए. उप विकास आयुक्त ने बैठक में कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता और सुनियोजित तरीके से किया जाए, ताकि सभी योग्य व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संवेदनशीलता के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाए और क्षेत्र का निरंतर भ्रमण कर एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाया जाए.