रांची: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रंगदारी मांगने मामले की जांच करने दिल्ली पुलिस की टीम रांची पहुंची है. रांची के कांके थाना अंतर्गत होचर में उक्त नंबर की खोजबीन कर रही है. हालांकि, अभी तक कोई खास जानकारी दिल्ली पुलिस को नहीं मिल सकी है.
मालूम हो कि संजय सेठ को टेक्स्ट मैसेज भेजकर रंगदारी की डिमांड हुई है. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की. धमकी भरा मैसेज आने के बाद से संजय सेठ भी सकते में है. उन्होंने इस मामले में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से भी बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी दी है.
दिल्ली के डीसीपी को भी रक्षा राज्य मंत्री ने दी जानकारी
शुक्रवार देर शाम धमकी भरा संदेश मिलने के बाद संजय सेठ ने मामले की जानकारी दिल्ली के डीसीपी को भी दी. जिसके बाद दिल्ली डीसीपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. संजय सेठ को भेजे गए मैसेज में 50 लाख की मांग की गई है, वहीं पैसा नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. जांच के क्रम में पता चला है कि जिस नंबर से धमकी मांगी गई है, वह कांके के होचर का है. मैसेज भेजने वाले ने लाल सलाम से संबोधन किया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है.