नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज खबर है, जहां फर्श बाजार थाना इलाके के बिहारी कॉलोनी में सुबह-सुबह फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में बरतन कारोबारी सुनील जैन (52 वर्ष) को कई गोलियां लगी हैं. गंभीर हालत में उन्हें डॉ हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस वारदात को दो बदमाशों ने अंजाम दिया है. घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है. सुनील जैन अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे.
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना में गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोलियां लगने से सुनील जैन घायल पड़े हुए हैं. वो कृष्णा नगर में रहते थे. बताया गया कि सुबह के समय यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वह सैर करने गए थे. इसके बाद वो अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोलियां मार दीं. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. उनकी बरतन दुकान विश्वास नगर 60 फुटा रोड में है. वारदात वाले स्थान से 700 मीटर दूर उनकी दुकान है.
Also Read: रांची में यहां दर्दनाक हादसा, दो जिन्दगियां हो गईं खत्म