छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये नक्सली पोंदुम गांव के जंगल में छिपे हुए थे, जहां सुरक्षाबलों ने उन्हें पकड़ा. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में सुक्कू हपका (40), मन्नू हपका (23), लच्छु माड़वी (25) और कोसल माड़वी (20) शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुक्कू हपका जनताना सरकार का अध्यक्ष, मन्नू हपका मिलिशिया डिप्टी कमांडर, लच्छु माड़वी मिलिशिया सदस्य और कोसल माड़वी जनताना सरकार का सदस्य है.
सुरक्षाबलों ने जब इन नक्सलियों की तलाशी ली, तो उनके पास से एक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, स्वीच और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी नक्सलियों के आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से की गई थी. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.