रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी से बढ़ गई है. पार्टी के दर्जनभर विधायक विभिन्न मार्गों से नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. कुछ विधायक कोलकाता के रास्ते तो कुछ रांची से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंचे हैं. हालांकि, इन विधायकों का कहना है कि वे केवल पार्टी के सीनियर नेताओं से औपचारिक मुलाकात करने के लिए दिल्ली आए हैं और कोई भी खुलकर मंत्री बनने की बात नहीं कर रहा है.
मंत्री पद की दौड़ में ये नाम सबसे आगे
कांग्रेस पार्टी के कई विधायक नई दिल्ली में विभिन्न नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन इस बीच अटकलें तेज हो गई हैं कि कांग्रेस विधायक दल के नेता को मंत्री नहीं बनाया जाएगा. पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहे डॉ. रामेश्वर उरांव ने इस बारे में स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें दिल्ली जाने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि, उनके मंत्री बनने की संभावना को लेकर चर्चाएं जारी हैं.
ये प्रमुख विधायक पहुंचे दिल्ली
दिल्ली पहुंचे प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, डॉ. इरफान अंसारी, ममता देवी, कुमार जयमंगल सिंह, राजेश कच्छप, भूषण बाड़ा, नमन विक्सल कोंगाड़ी और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की का नाम शामिल है. बंधु तिर्की अपनी पुत्री विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के लिए मंत्री पद की लाबिंग कर रहे हैं. इसके अलावा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और अन्य सीनियर नेताओं से विधायकों के बारे में मिल रहे हैं.
आलमगीर आलम की पत्नी भी पहुंच चुकी हैं दिल्ली
इस बीच, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशत आलम भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. उनकी दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है, खासकर संताल परगना में कांग्रेस और सहयोगी दलों की बेहतर प्रदर्शन के बाद. आलमगीर की जीत और संताल परगना में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के कारण निशत आलम का मंत्री बनने का दावा मजबूत हो गया है.