रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने जोहार से सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि योगदा सत्संग आश्रम का कुछ हिस्सा दिया. जिससे कि फ्लाईओवर का सपना पूरा हो पाया. रांची शहर में एक एक इंच जमीन का महत्व है. कोई भी काम करना चुनौती से भरा होता है. लोगों का आवागमन बढ़ रहा है और आबादी भी बढ़ रही है. सड़कों के जाल बिछाने के अलावा कई चीजें व्यवस्थित की जाएगी. फ्लाई ओवर में हर किसी का योगदान है. इसकी सुरक्षा की भी जिम्मेवारी हमारी है. एक ऐसा पुल बन रहा है जो अपने आप में कुछ अलग होगा. सिरम टोली फ्लाई ओवर और कांटा टोली फ्लाई ओवर डेढ़ साल में ये दोनों पुल जुड़ जाएंगे. आनेवाले समय में ये पुल लोगों को जाम से मुक्ति दिलाएगा. जब ये पुल जुड़ेंगे तो मेकॉन चौक से कोकर मिनटों में लोग पहुंचेंगे.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अच्छी चीजें गिना रहे हैं. रेलवे स्टेशन का विकास, मंदिरों का विकास करने की बात की जा रही है. लेकिन कुछ चीजें है जिसका ध्यान रखने की जरूरत है. पर्यावरण का भी ध्यान रखना है. जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को परेशानी न हो. सीएम ने कहा कि हमने योजना शुरू की थी. पेड़ लगाने वाले को 5 यूनिट फ्री बीजली देंगे. आज 200 यूनिट तो हमने बिजली फ्री कर दिया है. इसलिए फूल के पौधे न लगाकर बड़े पेड़ लगाए.
उन्होंने कहा कि 1000 से ज्यादा लोग जहां रहेंगे, वहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था विभाग करेगा. विकास का पैमाना खींचने से पहले पर्यावरण का भी ध्यान रखना होगा. इससे पहले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि फ्लाईओवर से विकास को गति मिलेगी. सरकार शहर में हमें खाली जमीनें उपलब्ध कराए तो विकास के नए आयाम गढ़ेंगे. उन्होंने सॉलिड वेस्ट प्लांट के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री से ये आग्रह होगा कि इस तरह के प्लांट जमशेदपुर, धनबाद और बड़े शहरों में बनाए. जिससे कि वहां का कूड़ा उसी में डिस्पोज किया जा सके.