रांची : स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने 17 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके तहत डॉ बिरेन्द्र प्रसाद सिंह उप निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं को स्थानान्तरित करते हुए निदेशक परिवार कल्याण एवं योजना एवं प्रशासनिक के पद पर पदस्थापित किया है. वहीं डॉ शशि प्रकाश शर्मा उप निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं को स्थानान्तरित करते हुए निदेशक संचारी रोग एवं शोध के पद पर पदस्थापित किया है. इसके अलावा डॉ चन्द्र प्रकाश चौधरी उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को स्थानान्तरित करते हुए निदेशक स्वास्थ्य के पद पर पदस्थापित किया है. डॉ राघवेन्द्र नारायण शर्मा उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को स्थानान्तरित करते हुए राज्य आरसीएच पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया है.