रांची: मानसून की दस्तक हो चुकी है. ऐसे में बारिश को देखते हुए रांची नगर निगम शहर में विशेष सफाई अभियान चला रहा है. वहीं खुले नालों को स्लैब से ढंकने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं सफाई अभियान में निगम द्वारा युद्ध स्तर पर शहर के सभी छोटे-बड़े व गहरी नालियों की विशेष रूप से सफ़ाई की जा रही है. साथ ही शहर के खतरनाक नालों के किनारे स्थायी रूप से बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे है. जिससे कि भारी बारिश के समय भी लोग खतरनाक नालों से बचे रहे. बता दें कि खुले और खतरनाक नालों की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके है.
जाम है नाली तो करें शिकायत
रांची शहर में विशेष सफाई अभियान सफ़ाई तो होकर रहेगी. 4.0 चलाया जा रहा है. उप प्रशासक रविंद्र कुमार तथा सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की विभिन्न वार्डों में नाली/नाले सफ़ाई की व्यवस्था का निरीक्षण भी खुद से कर रहे है. युद्ध स्तर पर शहर के सभी छोटे-बड़े व गहरी नालियों की विशेष रूप से सफ़ाई करने का निदेश संबंधित टीम को दिया गया है.
वहीं शहर के लोगों से अपील की गई है कि आपके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जल-जमाव की स्थिति, जाम नाली, या अन्य किसी शिकायत के लिए कनेक्ट सेंटर 1800 570 1235 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. जिसका तत्काल समाधान किया जाएगा.