जामताड़ा : इंडिया गठबंधन को पता है कि हर जगह उनकी भारी शिकस्त हो रही है. इस बात का प्रमाण है सैकड़ो की संख्या में हज यात्रियों को देश से बाहर भेजा जाना. भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बबीता झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व 2024 एक ओर पूरे परवान पर है. वहीं दूसरी ओर झारखंड प्रदेश से एक एक कर हज यात्रियों का जत्था जेद्दा पहुंचने लगा है. हज यात्रियों के जत्थे को हज कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी ने कोलकाता से रवाना किया. इसके साथ ही चौथा जत्था भी झारखंड से बाहर चला ही गया. यह जत्था अब 40 दिन के बाद लौटकर अपने वतन आएगा. तब तक चुनाव महापर्व संपन्न हो चुका होगा. एक ओर झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन के प्रत्याशी को भारी बहुमत दिलाने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हज यात्रियों को देश से बाहर भेज कर अपनी मंशा भी जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में चुनाव आयोग का स्वीप कार्यक्रम भी दिखावा जैसा प्रतीत हो रहा है. चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट से ऐसे लोगों को मतदान करने का अवसर दे रखा है. जिसका लाभ कितने तीर्थ यात्री लें पाते हैं यह तो बाद में पता चलेगा. बताते चलें कि झारखंड में राष्ट्रीय दल ने लोकसभा चुनाव 2024 में अकलियतों पर जैसा भरोसा करते रहा है, वैसा रूझान इस दफा नहीं दिखाई दे रहा है. लिहाजा चुनाव परिणाम का जामताड़ा में स्टेयरिंग संभालने वाला समाज आत्मघाती फैसला करते दिखाई दे रहा है. उन्होंने अंदेशा जताया है कि जो लोग हज यात्रा पर गए हैं या वह हजारों लोग जो बाहर अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं उनका भी बोगस वोट जामताड़ा में पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं है तो मात्र 2 दिनों मे 4 हजार वोटर कैसे बढ़ गए. प्रशासन को इसका भी बेहतर तरीके से जांच करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन सभी बिंदुओं पर मेरा अभियान जारी रहेगा और उपायुक्त के माध्यम से प्रशासन को भी सचेत करने का कार्य करूंगी.