नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर के 3 स्कूलों में बुधवार सुबह बम होने की खबर के बाद अफरा तफरी मच गई. सूचना के अनुसार मयूर विहार फेज 1 के मदर मेरी स्कूल में ईमेल के जरिए बम होने की खबर मिली. इसके बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया. हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.वहीं नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम होने की ईमेल के जरिए जानकारी मिली है. संस्कृति को दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूलों में गिनती की जाती है. डीसीपी के अनुसार द्वारका में भी बम का ईमेल मिला है. डीसीपी द्वारका अंकिता सिंह ने कहा है कि जांच की जा रही है. पुलिस की टीम जांच में जुटी है. साथ ही बताया कि यह मेल रात के वक्त स्कूल को आया था.