नई दिल्ली: सबसे ज्यादा नेटवर्क पहुंच के बावजूद भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की हालत खराब है. मुख्य कारण यह है कि सरकार इस कंपनी पर ध्यान नहीं दे रही है, ऐसे में निजी कंपनियां फल-फूल रही हैं. निजी कंपनियों का 5जी नेटवर्क देश के ज्यादातर हिस्सों तक पहुंच चुका है, लेकिन बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क भी अभी पूरी तरह से लॉन्च नहीं हुआ है. जे की इस रिपोर्ट में हम आपको बीएसएनएल के दो ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिनमें एक्स्ट्रा डेटा मिलता है.
बीएसएनएल का 699 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल ने 699 रुपये का नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है जिसके साथ 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता है. इसके साथ कुल 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान के साथ आपको हर दिन 500 एमबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसमें रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं. डेली डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40Kbps हो जाएगी.
बीएसएनएल का 999 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ भी आता है. आमतौर पर यह 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन मौजूदा ऑफर के साथ 215 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इससे आपको दो महीने तक पर्सनल कॉल बैक ट्यून का एक्सेस मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: केरल में जीत के लिए कांग्रेस कर रही प्रतिबंधित संगठन के साथ समझौता: पीएम मोदी
इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, 23 अप्रैल तक कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत