बोकारो: जिला के बेरमो स्थित गांधीनगर थाना क्षेत्र के बैदकारो पश्चिमी पंचायत के बारीग्राम के कोल पट्टी निवासी अर्जुन कुमार चौहान की 28 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी ने बीती रात फंसी लगा ली. घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया पति संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब वह यहां पहुंचे तो आसपास के काफी लोगों की भीड़ जमा थी. इसके बाद उन्होंने गांधीनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पाते ही पुलिस दलबल के साथ वहां पहुची और कानुनी प्रक्रिया में जुट गई हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. उसका पति गुजरात में काम करता है. मृतक महिला की साल और 6 माह की दो पुत्री है. घटना के बाद मृतक महिला के पति को फोन पर जानकारी दे दी गई है. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत्तिका के परिजनों व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:फर्जी अकाउंट में मंगाते थे पैसे, पुलिस ने किया 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार