रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश और मार्गदर्शन में पिछले दिनों झारखंड राज्य में चलाए गए सोशल मीडिया अभियानों की सराहना पूरे देश में हुई. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रांची के सिस्टम एनालिस्ट एस एन जमील को इन्नोवेटिव अवार्ड प्रदान किया गया. उक्त अवार्ड मतदाता जागरूकता को लेकर चलाए गए सोशल मीडिया अभियान “ProudOfMyBLO” तथा “SeniorVotersvoice” के लिये दिया गया.
अभियान में हिस्सा लेने वाले सभी का अवार्ड
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि यह नेशनल अवार्ड उस हर व्यक्ति का अवार्ड है जिसने इन हैशटैग अभियानों में हिस्सा लिया था. इसलिए इस अवार्ड का श्रेय अभियान के सभी भागीदार मतदाताओं को जाता है. इन अभियानों में सरकारी अधिकारियों, मीडिया कर्मियों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं सभी ने भाग लिया था. उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के सोशल मीडिया अभियान जागरूकता के उद्देश्य से चलाए जाते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया छात्रों को संबोधित, नए वोटर्स को बताया भाग्यशाली