JoharLive Team
- मतदाता दिवस दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का किया उदघाटन
रांची । राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि धर्म, जाति, समुदाय या किसी व्यक्तिगत लाभ की भावना से ऊपर उठकर मतदान करें। राज्यपाल शनिवार को रांची के आर्यभट्ट सभागार में मतदाता दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मौके पर राज्यपाल ने युवा, बुजुर्ग, वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, बोकारो के डीसी मुकेश कुमार, हजारीबाग के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर सहित कई पदाधिकारियों और कर्मियों को भी सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस बेहद ही मत्वपूर्ण दिन है। निर्वाचन के दौरान चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनने वाले सभी मतदाताओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के मत से ही एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए सभी युवाओं को जागरुक होना पड़ेगा एवं दूसरों को भी जागरुक करना होगा।
मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने कहा कि स्वीप के तहत पूरे राज्य में मतदाता जागरुकता पर विशेष जोर देकर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसका लाभ भी मिला। सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं। साथ ही वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांग एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया।
राज्यपाल द्वारा सम्मान प्राप्त करने के बाद रांची के उपायुक्त ने कहा कि यह सम्मान पूरी टीम रांची के सहयोग से संभव हुआ है और यह रांची के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए है। मैं टीम रांची को अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं एवं उम्मीद करता हूं आगे भी हम सभी ऐसे ही एकजुट हो कर जिला के बेहतर कार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय, कुलपति रांची विश्वविद्यालय, निदेशक रिम्स रांची, सहित जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।