Joharlive Desk
सासराम। बिहार में रोहतास जिले के सासाराम स्टेशन के निकट पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कैमूर जिले की रहने वाली एक महिला कल रात पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस से भभुआ जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के सासाराम स्टेशन से खुलते ही दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस सिलसिले में पीड़ित महिला ने सासराम राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
सूत्रों ने बताया कि महिला को जांच के लिये सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अवधेश कैमूर जिले के कुदरा का निवासी है। वहीं, दूसरा आरोपी दीपक कुमार फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।