Joharlive Team
– सूचना भवन स्थित सभागार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने की बैठक, दिया अहम दिशा निर्देश
पाकुड़ : सूचना भवन स्थित सभागार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार राम ने 14 वें वित्त आयोग आदिवासी विकास समिति जीपीडीपी मिशन अंत्योदय सर्वे की प्रगति कार्य की समीक्षा की। इस क्रम में सभी प्रखंडों के परियोजना प्रबंधक, ई -पंचायत, सभी प्रखंड के प्रखंड समन्वयक, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपेरटर आदि मौजूद थे। डीपीआरओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि जो भी कार्य लंबित है। उसे ससमय पूरा करें। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सोमवार तक सभी प्रखंडों में ग्राम सभा की तिथि को जीपीडीपी पोर्टल में प्रविष्टि करने का निर्देश दिया। वहीं, 30 जनवरी तक सभी पंचायतों के मुखिया का डिजिटल हस्ताक्षर पूरा करने का निर्देश दिया। प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में ग्रामसभा करवाते हुए योजना चयन करवाना सुनिश्चित करवाएंगे। साथ ही साथ बालू घाट की वर्तमान स्थिति का भी प्रतिवेदन जिला पंचायती राज कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सभी प्रखंडों व पंचायतों के कर्मी उपस्थित थे।