Joharlive Team
– सूचना भवन स्थित कांफ्रेंस हाल में सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन, एनसीसी छात्रों और वाहन चालकों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी
पाकुड़ : जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को सूचना भवन स्थित कांफ्रेंस हाल में सड़क सुरक्षा विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह एवं सड़क सुरक्षा पीआइयू के सदस्यों ने किया।
कार्यशाला में नेशनल कैडेट क्राप्स (एनसीसी) के सदस्य व वाहन चालक भी शामिल थे। कार्यशाला में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, हादसा होने पर प्रभावित लोगों को अस्पताल में पहुंचाने आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही नए मोटर वाहन एक्ट के संबंध में बताया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि पिछले 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। आम लोगों को सड़क पर वाहन के परिचालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में नियमित जागरूकता कार्यक्रम किया गया। आज सप्ताह का आखिरी दिन है सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यशाला के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों व सावधानियों के संबंध में बताया। सभी से अपील की गई कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि चार पहिया वाहन चलाने वाले सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्य के साथ हुए एक हादसे की जानकारी साझा करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधित सभी मानकों का अनुपालन करने की अपील की।
मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने यातायात को नियंत्रित–व्यवस्थित करने के लिए कानून की कमी नहीं है। सरकारी और गैर सरकारी सर्वे यह बता रहे हैं कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में बढोत्तरी हो रही है। भारत का नाम दुनिया के उन देशों में शामिल है, जिनका सड़क सुरक्षा के मामले में संतोषजनक रिकार्ड है। देश व राज्य में प्रति वर्ष लाखों सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इन दुर्घटनाओं में प्रतिदिन सैकड़ों लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे हैं। इन दुर्घटनाओं से केवल जागरूकता व सावधानी से बचा जा सकता है। विभाग की भी मंशा सड़क सुरक्षा से आम जनों को जागरूक करना है ताकि इन दुर्घटनाओं में कमी आ सके। इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरते सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन करें और अपने परिवार व आस – पास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।
कार्यशाला में सड़क सुरक्षा की पीआइयू सदस्यों सुधांशु कुमार राय, अमित कुमार राम, प्रज्ञानन्द आदि ने सड़क सुरक्षा के संबंध में बताया। मौके पर आडियो – वीडियो क्लिप के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता संदेश दिखाया गया। इस अवसर पर राज प्लस टू विद्यालय के शिक्षक व अन्य उपस्थित थे।